लक्ष्मी द्वादश नाम | Lakshmi 12 Naam Hindi |



श्री महादेवजी ने बताये है लक्ष्मी द्वादश नाम

लक्ष्मी द्वादश नाम | Lakshmi 12 Naam Hindi |
लक्ष्मी द्वादश नाम


स्थिर लक्ष्मी प्राप्ति का सर्वश्रेष्ठ उपाय
माँ लक्ष्मी के यह बारह नाम
सुबह सुबह इनका स्मरण करने से स्थिर लक्ष्मी की  प्राप्ति होगी
सौभाग्यलक्ष्मी तंत्र में इसे लक्ष्मी स्तोत्र के नाम से दर्शाया हुआ है
कई लोगो को प्रश्न होता है की घर में पैसे तो बहुत आते है किन्तु
टिकते नहीं है तो ऐसा क्यों होता है ? क्या करना चाहिए ?

महादेवजी ने सौभाग्यलक्ष्मी तंत्र में बताया है
जो मनुष्य प्रतिदिन सुबह इन नामो का स्मरण कर दिन की शुरुआत
करता है
उसे लक्ष्मी कभी कही छोड़कर नहीं जाती अपितु उन्हें स्थिर लक्ष्मी प्राप्ति होती है | 

श्रीमहादेवजी ने कहा
हे त्रिलोक के यानी तीनो लोको के जीवो द्वारा पूजित
विष्णुप्रिया माँ लक्ष्मीदेवी | आप जिस तरह से कृष्ण
में सुस्थिरा बनकर रहती है,
उसी प्रकार मुझमे भी स्थिर बन जाये 1
जो व्यक्ति लक्ष्मीकी समानभाव से पूजा करके
ईश्वरी
कमला
लक्ष्मी
चला
भूति
हरिप्रिया
पद्मा
पद्मालया
सम्पद
उच्चै
श्री
पद्मधारिणी

इन बारह नामो का जो मनुष्य पाठ करता है |
लक्ष्मीजी उनके स्त्री-पुत्र-परिवार के साथ स्थिर बनकर रहती है ||

|| श्री सौभाग्य लक्ष्मी तंत्र में महादेव द्वारा कहा लक्ष्मी स्तोत्र समाप्त हुआ || 
लक्ष्मी द्वादश नाम | Lakshmi 12 Naam Hindi | लक्ष्मी द्वादश नाम | Lakshmi 12 Naam Hindi | Reviewed by Bijal Purohit on 7:50 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.